बीपी बोर्ड बैठक के बाद भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को तैयार

0

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) प्रमुख ऊर्जा कंपनी बीपी भारत में अपना कारोबार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीपी के निदेशक मंडल ने एक दशक से अधिक समय के बाद भारत में अपनी बैठक की। पांच दिन तक चली ये बैठक 23 सितंबर से शुरू हुई।

बीपी समूह के निवर्तमान भारत प्रमुख शशि मुकुंदन ने कहा, ‘‘वे (बीपी बोर्ड) जानते हैं कि हमने भारत में क्या किया है, हमें जो सफलता मिली है, वही उन्हें यहां लाती है। क्योंकि वे भारत में और अधिक निर्माण करने की क्षमता को समझते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था कि हम उन्हें (बोर्ड को) भारत के बारे में बताएं। मैं आपको बता सकता हूं कि उनमें से सभी 12 ने कहा, ‘‘ओह, माय गॉड! क्या अनुभव था।’’

बीपी की भारत में एक सदी पुरानी उपस्थिति है। कंपनी ने तेल और गैस अन्वेषण तथा उत्पादन, ईंधन खुदरा बिक्री, परिवहन समाधान और नवीकरणीय ऊर्जा सहित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

बोर्ड को भारत लाने का मुख्य कारण दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और उपभोक्ता देश में मौजूद अवसरों को दिखाना था।

मुकुंदन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उन्हें भारत लाने का मुख्य कारण यही था। क्योंकि अब जब हम उनके पास परियोजना या कोई विचार लेकर जाएंगे, तब वे इसे अच्छी तरह समझ सकते हैं और भारत की स्थिति से जुड़ सकते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *