जयपुर रग्स ने सिंगापुर में स्टोर खोला

0

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) हस्तनिर्मित कालीन निर्माता जयपुर रग्स ने सिंगापुर में एक नया स्टोर खोला है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि इससे वैश्विक बाजार में उसकी उपस्थिति बढ़ेगी।

यह जयपुर रग्स का भारत के बाहर चौथा स्टोर है। इसने जून में लंदन में एक स्टोर खोला था। इसके अलावा यह दुबई और मिलान में भी स्टोर चलाती है।

कंपनी ने बयान में कहा, “इसी साल ब्रांड का लंदन में शोरूम खोलने के महज तीन महीनों के अंदर दूसरे अंतरराष्ट्रीय स्टोर का उद्घाटन है। जयपुर रग्स वैश्विक डिजाइन परिदृश्य में अपनी रणनीतिक प्रगति जारी रखे हुए है।”

इसके अलावा, इसकी सहायक कंपनी और फ्रेंचाइजी मॉडल के माध्यम से अमेरिका, चीन और रूस में भी उपस्थिति है।

जयपुर रग्स घरेलू बाजार में भी अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और देश में तीन स्टोर खोलने की योजना बना रहा है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 975 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। कंपनी मुंबई और जयपुर में दो-दो और दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में एक-एक स्टोर संचालित कर रही है।

जयपुर रग्स एक पारिवारिक स्वामित्व वाला कारोबार है। यह 40,000 ग्रामीण कारीगरों के साथ काम करता है, जिनमें से 85 प्रतिशत महिलाएं हैं।

साल 1978 में सिर्फ दो करघों के साथ शुरुआत करने के बाद अब इसके पास 7,000 से ज्यादा करघे हैं और यह 90 से ज़्यादा देशों में बिक्री करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *