रिकेलटन और हेंडरिक्स के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया

Untitled-9-copy-58

अबुधाबी, 28 सितंबर (एपी) रियान रिकेलटन और रीजा हेंडरिक्स के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को टी20 मैच में आठ विकेट से हराया ।

रिकेलटन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 75 रन की पारी खेली और हेंडरिक्स ने 16वां अर्धशतक जमाया । आयरलैंड के आठ विकेट पर 171 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18वें ओवर में दो विकेट पर 178 रन बनाये ।

एक समय पर लग रहा था कि आयरलैंड 180 रन के पार जायेगा लेकिन आखिरी ओवर में उसने तीन विकेट गंवा दिये । मध्यम तेज गेंदबाज पैट्रिक क्रगर ने 27 रन देकर चार विकेट लिये ।

दक्षिण अफ्रीका के लिये रिकेलटन ने बेहतरीन पारी खेली । उन्होंने टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक 30 गेंद में पूरा किया ।हेंडरिक्स ने 31 गेंद में पचासा जड़ा लेकिन अगले ओवर में आउट हो गए । रिकेलटन 48 गेंद में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे ।

दोनों टीमें रविवार को दूसरा टी20 खेलेंगी ।