हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंची क्रूजर बोट, गोबिंद सागर झील में जल्द शुरू होगा संचालन

DoibMmq88Q8dcsOkMeX5JsQNmDfGxu

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के तहत गोविंद सागर झील में पहली क्रूजर नौका पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि मोटरबोट, जेट स्की और बचाव नौकाएं पहले ही बिलासपुर पहुंच चुकी हैं और क्रूजर बोट भी जल्द ही तैयार हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में पांच-छह दिन लगेंगे। उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने की नयी पहल के तहत उत्तरी जोन की पहली क्रूजर बोट आ गई है और इसे जल्द ही गोविंद सागर झील में चलाया जाएगा।