चेन्नई, 21 सितंबर (भाषा) गरुड़ एयरोस्पेस ने केंद्र के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देते हुए शहर में रक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित एक ड्रोन संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।
गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक-सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने हाल ही में नयी दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चेन्नई में रक्षा क्षेत्र के लिए एक विशेष ड्रोन संयंत्र पर चर्चा की।
बातचीत के दौरान उन्होंने एचएएल और बीईएमएल की सलाह के अनुसार अत्याधुनिक ड्रोन डिजाइन, विनिर्माण और परीक्षण संयंत्र स्थापति करने की बात कही।
प्रस्तावित संयंत्र में स्वदेशी ड्रोन उप-प्रणाली विकास और ड्रोन मोटर, बैटरी और ट्रांसमीटर जैसे महत्वपूर्ण घटकों का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण किया जाएगा।
रक्षा मंत्री के साथ बातचीत पर टिप्पणी करते हुए जयप्रकाश ने कहा, ”मुझे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला। रक्षा मंत्री ने भारत में ड्रोन बनाने की गरुड़ एयरोस्पेस की योजना को सराहा और अपना पूरा समर्थन दिया।”
जयप्रकाश ने हाल ही में इजराइल स्थित एग्रोइंग और ग्रीस स्थित स्पिरिट एयरोनॉटिक्स के साथ की गई साझेदारी पर भी चर्चा की।