भारत, फिलीपीन ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

pm-modi-philippines-president_1754387248

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और फिलीपीन के मंगलवार को रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर करने पर कहा कि रक्षा संबंधों को मजबूत करना दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी और फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर के बीच यहां द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

मोदी ने कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस साझेदारी की संभावनाओं को परिणामों में बदलने के लिए एक व्यापक कार्य योजना भी तैयार की गई है।’’

भारत और फिलीपीन अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और दोनों नेताओं ने इस अवसर पर एक डाक टिकट जारी किया।

मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने के लिए फिलीपीन सरकार को धन्यवाद दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और फिलीपीन अपनी पसंद से मित्र और नियति से साझेदार हैं। हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक, हम साझा मूल्यों से एकजुट हैं। हमारी केवल अतीत की दोस्ती नहीं है, यह भविष्य के लिए एक वादा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि फिलीपीन भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और ‘महासागर’ दूरदृष्टि में एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

मोदी ने कहा, ‘‘हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं।’’