टीसीएस ने पोलैंड में परिचालन का किया विस्तार, एक साल में कार्यबल दोगुना करने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वारसॉ में एक नया डिलीवरी केंद्र खोलकर पोलैंड में परिचालन का विस्तार करने की शुक्रवार को घोषणा की।

कंपनी को उम्मीद है कि एक साल के भीतर इस क्षेत्र में उसके कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर 1,200 से अधिक हो जाएगी।

टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, नया डिलीवरी केंद्र विभिन्न उद्योगों तथा प्रौद्योगिकियों में टीसीएस की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ इस नए डिलीवरी केंद्र के साथ टीसीएस को उम्मीद है कि एक साल में उसका कार्यबल दोगुना होकर 1,200 से अधिक हो जाएगा। इससे क्षेत्र में उसके विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’

पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मलिक, टीसीएस के यूरोप प्रमुख सप्तगिरि चपालपल्ली और पूर्वी यूरोप में टीसीएस के महाप्रबंधक प्रबल दत्ता ने केंद्र का उद्घाटन किया।

मलिक ने कहा, ‘‘ यह कदम पोलैंड में भारत की आईटी क्षमता के विस्तार में एक नया अध्याय जोड़ता है। साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करता है।’’

टीसीएस ने 2006 में पोलैंड में परिचालन शुरू किया था।