‘मिर्जापुर 3’ की ‘शबनम लाला’, शेरनवाज़ जिजिना

weadsEds

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की पेशकश वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ इस साल रिलीज के बाद से खूब चर्चाओं में रही है। खासतौर शबनम लाला के किरदार में नजर आई एक्‍ट्रेस शेरनवाज़ जिजिना ने काफी अधिक सुर्खियां बटोरीं। शेरनवाज़ ने इस किरदार में हर किसी को काफी अधिक प्रभावित किया ।

1995 में मायानगरी मुंबई में पैदा हुई, शेरनवाज़ जिजिना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा और एक एक्‍ट्रेस बनकर उन्होंने अपने इस शौक को पेशे में तब्‍दील किया।  

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में शेरनवाज़ ने, अफीम के कारोबारी रऊफ लाला की बेटी शबनम की भूमिका निभाई जो गुड्डू पंडित के प्यार में पड़ जाती है। शेरनवाज़ ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया है।  

‘मिर्जापुर सीजन 3’ में शेरनवाज़ ने अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर खूब बिजलियां गिराईं। रियल लाइफ में शेरनवाज़ जितनी ज्यादा बोल्ड और ब्‍यूटीफुल हैं, कुछ उसी तरह का उनका यह किरदार भी था।

कुल मिलाकर कहा जाए तो शेरनवाज़ को इस सीरीज में देखकर लगा कि जैसे यह रोल केवल उन्‍हीं को ध्‍यान में रखकर रचा गया था।  

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ के अलावा एक्‍ट्रेस शेरनवाज़ जिजिना कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म ‘रणछोड़’ भी एक हैं। इसके अलावा वह ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ फिल्म ‘बैंग बाजा बारात’ में भी नजर आई थीं।