पोकरबाजी की मूल कंपनी में नजारा करेगी 982 करोड़ रुपये का निवेश, खरीदेगी 47.7 प्रतिशत हिस्सेदारी

0

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) ईस्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज रियल मनी गेमिंग मंच पोकरबाजी की मूल कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 982 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

नजारा ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वह सौदे के तहत मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 831.51 करोड़ रुपये में 47.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसमें 592.26 करोड़ रुपये का नकद लेनदेन और 239.25 करोड़ रुपये मूल्य की शेयर अदला-बदली व्यवस्था शामिल हैं।

इस व्यवस्था के साथ, बाजी गेम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक नवकिरण सिंह सहित चुनिंदा निवेशकों और प्रबंधन कर्मियों को नजारा टेक्नोलॉजीज में 3.17 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।

इसके अलावा, नाज़ारा 100 प्रतिशत अनिवार्य परिवर्तनीय की सदस्यता के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसे समझौते के तहत भविष्य में इक्विटी में बदला जा सकता है।

नजारा ने एक बयान में कहा, “वह मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 982 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो भारत के अग्रणी ऑनलाइन पोकर गेमिंग मंच पोकरबाजी की मालिक है।”

मूनशाइन के पास फैंटेसी गेमिंग मंच स्पोर्ट्सबाजी का भी स्वामित्व है, जो कंपनी की आय में लगभग 12 प्रतिशत का योगदान देता है, जबकि 85 प्रतिशत से अधिक पोकरबाजी से आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *