ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर ( भाषा ) अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी बुधवार को भारी बारिश के कारण रद्द हो गया ।
पहले दो दिन भी गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी ।
मौसम को देखते हुए मैच अधिकारियों ने बुधवार का खेल रद्द करने में देर नहीं लगाई ।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है । आसमान साफ होने पर मैच कल होगा और 98 ओवर फेंके जायेंगे।’’