हरियाणा चुनाव: आप ने 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

0

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।

इससे पहले दिन में, पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। दोनों सूचियों में ‘आप’ की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता का नाम नहीं है।

‘आप’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कोई सहमति न बन पाने के कारण अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।

पार्टी ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में से अब तक 40 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

अपनी तीसरी सूची में, आप ने गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रवीण गुसखानी को मैदान में उतारा है।

अन्य उम्मीदवारों में रादौर से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, झज्जर से महेंद्र दहिया, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल (सेवानिवृत) राजेंद्र रावत शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। कुल 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा।

कांग्रेस और ‘आप’ ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था जबकि पंजाब में उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में ‘आप’ को एक सीट दी थी, जिस पर उसकी हार हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *