न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट: गीली आउटफील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द

ग्रेटर नोएडा, नौ सितंबर (भाषा) न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट के शुरुआती दिन सोमवार को यहां गीली आउटफील्ड के कारण खेल संभव नहीं हो सका।

मैच अधिकारियों ने दिन भर कई बार निरीक्षण किया लेकिन परिस्थितियां खिलाड़ियों के मैदान में उतरने के लिए उपयुक्त नहीं थीं। सोमवार को यहां बारिश नहीं हुई लेकिन आधुनिक ड्रेनेज (जल निकासी) व्यवस्था के अभाव के कारण पिछले सप्ताह भारी बारिश से मैदान प्रभावित हुआ।

पूरे सप्ताह बारिश और तूफान के पूर्वानुमान के कारण यह देखना होगा कि टेस्ट मैच खराब मौसम से कितना प्रभावित होता है।

अफगानिस्तान को 2017 में टेस्ट दर्जा मिला है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट मैच है।

अफगानिस्तान ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। उसे बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अपनी पिछली तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड के लिए यह इस साल मार्च के बाद पहला टेस्ट मैच है। टीम को उपमहाद्वीप के मौजूदा दौरे पर छह टेस्ट मैच खेलने है जिसमें श्रीलंका के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला शामिल है।