1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मल्टी टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी बेहद प्यारी आवाज़ और असाधारण एक्टिंग टेलेंट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
अत्यधिक प्रशंसित मलयालम फ़िल्म ‘प्रेमम’ में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद, मैडोना सेबेस्टियन रातों रात प्रसिद्ध हो गईं। फिल्म में उनके एक्टिंग टेलेंट का जादू कुछ ऐसा था जिसने उन्हैं एक होनहार अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया।
‘प्रेमम’ के बाद ‘किंग लायर’, ‘कधालुम कदंथु पोगुम’ (2016), ‘कवन’ (2017), ‘इब्लीस’ (2018), ब्रदर्स डे (2019), श्याम सिंह रॉय (2021) जैसी फ़िल्मों में उनके शानदार किरदारों में उनके अभिनय की गहराई और लचीलेपन एक एक्ट्रेस के रूप में उनकी साख को और भी मजबूत किया। इन फिल्मों के लिए उन्हें फैंस की जबर्दस्त प्रशंसा हासिल हुई।
एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी धाक जमाने के बाद मैडोना सेबेस्टियन ने लाइव प्रदर्शन करके और कई साउंडट्रैक में अपनी आवाज़ देकर अपने कलात्मक क्षितिज का और भी विस्तार किया ।
इसके अतिरिक्त मैडोना ने कई प्रसिद्ध मलयालम गायकों और निर्देशकों के साथ-साथ ‘कप्पा टीवी’ के म्यूज़िक वीडियो के लिए भी प्रदर्शन किया ।
साल 2015 में मैडोना ने फ़िल्म ‘यू टू ब्रूटस’ के लिए ‘रावुकलिल’ का एक गायन प्रस्तुत किया, जिसमें रॉबी अब्राहम ने संगीत प्रदान किया। इसके बाद रॉबी और मैडोना ने एक साथ मिलकर ‘एवरआफ्टर’ नाम से एक बैंड शुरू किया।