ओमेक्स समूह दिल्ली में वाणिज्यिक-सह-खेल परिसर बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स समूह अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में 50 एकड़ में वाणिज्यिक-सह-खेल परिसर विकसित करने पर 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

ओमेक्स ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने वाणिज्यिक परियोजना ‘द ओमेक्स स्टेट’ शुरू की है। इसमें खेल परिसर, खुदरा क्षेत्र तथा एक होटल शामिल है। कंपनी इनडोर खेल सुविधाओं के अलावा वैश्विक स्तर का क्रिकेट-सह-फुटबॉल स्टेडियम भी बनाएगी।

बयान में कहा गया, द्वारका सेक्टर 19-बी में 50.4 एकड़ में फैली इस परियोजना को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है। इसमें 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘ 3.3 करोड़ से अधिक की आबादी वाली देश की राजधानी दिल्ली को लंबे समय से विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का इंतजार है।’’

ओमेक्स समूह के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल ने कहा, ‘‘ ‘ओमेक्स स्टेट’ के साथ हमारा लक्ष्य दिल्लीवासियों को उनके अपने शहर में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्रदान करना है। यह विकास दिल्ली के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण अंतर को पाट देगा, क्योंकि यह खेल, खरीदारी तथा मनोरंजन के लिए एक विश्वस्तरीय स्थल प्रदान करेगा।’’

इस परियोजना के 2027 तक पूरा होने और पूरी परियोजना से कुल 4,200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।