पोप फ्रांसिस दो सितंबर से चार देशों का दौरा करेंगे

वेटिकन सिटी, एक सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस दो से 13 सितंबर तक इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, ईस्ट तिमोर और सिंगापुर की यात्रा करेंगे।

चार देशों की उनकी यह यात्रा मूल रूप से 2020 के लिए निर्धारित थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

मुस्लिम आबादी वाले, दुनिया के सबसे बड़े देश इंडोनेशिया में फ्रांसिस के ईसाई-मुस्लिम संबंधों को बेहतर बनाने पर जोर देने की संभावना है।

पापुआ न्यू गिनी में, फ्रांसिस पर्यावरणीय खतरों के साथ ही वहां के अनुमानित एक करोड़ लोगों की विविधता की ओर भी इशारा करेंगे,