नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का प्रस्ताव किया है। इस पर अंतिम निर्णय पांच सितंबर को निदेशक मंडल की बैठक में होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बोनस शेयर संबंधी प्रस्ताव की जानकारी दी।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में ‘बोनस शेयर’ जारी किए थे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक पांच सितंबर बृहस्पतिवार को होने वाली है। इसमें कंपनी के शेयरधारकों को एक पर एक के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की अनुशंसा को निदेशक मंडल के अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।’’
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि निदेशक मंडल की पांच सितंबर को होने वाली बैठक में प्रति शेयर एक ‘बोनस शेयर’ जारी करने पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘जब रिलायंस आगे बढ़ती है तो हम अपने शेयरधारकों को भी इसका लाभ देते हैं।’’
रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में भी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।
बोनस शेयर की घोषणा से रिलायंस के शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर 1.50 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 3,040.85 रुपये पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर यह शेयर 1.54 प्रतिशत चढ़कर 3,042.90 रुपये पर पहुंच गया।
शेयरों के भाव में तेजी से कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 30,389.92 करोड़ रुपये बढ़कर 20,57,382.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।