फिरौजा ने जीसीटी और सिंकफील्ड चरण जीता, गुकेश संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे

सेंट लुई, 29 अगस्त (भाषा) फ्रांस के ग्रैंडमास्टर अलीरेजा फिरौजा अंतिम गेम में भारतीय स्टार खिलाड़ी आर प्रज्ञानांनदा से ड्रा खेलने के बावजूद सिंकफील्ड कप में चैम्पियन बनने के साथ ग्रां शतरंज टूर (जीसीटी) 2024 जीतने में सफल रहे।

फिरौजा को टूर्नामेंट में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा, उन्होंने बचे हुए तीन गेम में तीन जीते और तीन में ड्रा खेला।

जीसीटी के गत चैम्पियन फैबियानो कारूआना को अंतिम राउंड गेम में हालैंड के अनीश गिरी पर जीत के बावजूद दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और उनके 5.5 अंक रहे।

फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लागावेर और नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। लागावेर ने अंतिम राउंड के गेम में चीन के डिंग लिरेन को और नोडिरबेक ने रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को मात दी। ये दोनों कारूआना से आधा अंक पीछे पांच पांच अंक पर रहे।

भारत के प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश 4.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। दोनों ने नौ ड्रा खेले।