नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र पर बात करने के लिए गृह मंत्री शाह का आभार : उमर अब्दुल्ला

umar-sixteen_nine

गांदरबल (जम्मू-कश्मीर), 25 अगस्त (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने उनकी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र पर ध्यान दिया।

अब्दुल्ला ने कहा कि जो लोग इसे पढ़ने के लिए तैयार नहीं थे, उन्हें अब इसे पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

अब्दुल्ला ने यहां पार्टी के एक समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने घोषणापत्र के बारे में बात करने के लिए गृह मंत्री का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। देश के दूरदराज इलाके में चुनाव लड़ रही एक छोटी सी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि देश के गृह मंत्री ने हमारा घोषणापत्र देखा है।’’

घोषणापत्र में किए गए कई वादों का हवाला देते हुए शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेकां के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि पार्टी ‘‘सत्ता के लालच’’ में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।

वहीं, अब्दुल्ला ने कहा कि वह नेकां के घोषणापत्र पर ध्यान देने के लिए शाह के आभारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेदजनक है कि गृह मंत्री ने हमारे घोषणापत्र में केवल एक पैराग्राफ देखा और उन्होंने कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बात की जो हमारे घोषणापत्र में नहीं हैं, जैसे नाम बदलना। मैंने गृह मंत्री के ट्वीट के बाद हमारे घोषणापत्र को फिर से पढ़ा, यह देखने के लिए कि क्या ऐसा (नाम बदलना) कुछ है, लेकिन इसमें इस बारे में बात नहीं की गई है। लेकिन, फिर भी मैं गृह मंत्री का आभारी हूं।’’