नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दोपहर में बादल छाए रहे और कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने शाम तक और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए ‘रंग-कोड’ का उपयोग करता है, ‘‘जिससे संभावित मौसम की घटनाओं की गंभीरता को दर्शाया जा सके।’’ इसका मुख्य उद्देश्य संबंधित अधिकारियों और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ‘‘मौसम के संभावित प्रभाव के बारे में पहले से ही सचेत करना है, जिससे वह आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।‘‘
‘ग्रीन अलर्ट’ का अर्थ है कि किसी सलाह की आवश्यकता नहीं है। ‘यलो अलर्ट’ खराब मौसम और स्थिति के बिगड़ने की संभावना को दर्शाता है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।
‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है संभावित बिजली कटौती और परिवहन, रेल, सड़क तथा हवाई यात्रा में संभावित व्यवधान के लिए तैयार रहें। ‘रेड अलर्ट’ का अर्थ है कार्रवाई करें, अत्यंत खराब मौसम के कारण परिवहन और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका है और जन-जीवन को खतरा हो सकता है।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।