नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्मम (आईपीओ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किये हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज के अनुसार, निर्गम 1,250 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 2,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकेश (ओएफएस) का संयोजन है।
कंपनी ने नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल प्रवर्तक से आईजीआई बेल्जियम समूह और आईजीआई नीदरलैंड समूह के अधिग्रहण के लिए करने का प्रस्ताव किया है। साथ ही कुछ राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।