नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) एयर कूलर, वाटर प्यूरिफायर जैसे उत्पाद बनाने वाली लिवप्योर ने एमएंडजी इन्वेस्टमेंट्स और एनक्यूबेट कैपिटल पार्टनर्स से 233 करोड़ रुपये का वित्त पोषण हासिल किया है।
लिवप्योर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कुल निवेश में से 208 करोड़ रुपये एमएंडजी इन्वेस्टमेंट्स और 25 करोड़ रुपये एनक्यूबेट कैपिटल पार्टनर्स से जुटाये हैं।
इस पूंजी निवेश से कंपनी अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए पेशकशों में विविधता लाएगी। इससे बाजार में उसकी उपस्थिति बढ़ेगी।
लिवप्योर के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन नवनीत कपूर ने कहा, ‘‘ यह निवेश हमें तेजी से नवोन्मेष करने, अपने उत्पाद खंड, खुदरा उपस्थिति का विस्तार करने और हमारे उच्च-गुणवत्ता वाले घरेलू समाधानों को अधिक भारतीयों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगा।’’
एमएंडजी इम्पैक्ट एंड प्राइवेट इक्विटी के एशिया प्रशांत प्रमुख प्रवेग पाटिल ने कहा, ‘‘हम सकारात्मक सामाजिक बदलाव पर जोर देते हैं….और लिवप्योर स्वच्छ जल तक पहुंच की लागत को कम करने का प्रयास कर रही है जो कि मानवता के लिए सबसे मौलिक और महत्वपूर्ण संसाधन है। इसलिए हम लिवप्योर के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं।’’