नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत उछलकर उच्च सर्किट सीमा पर पहुंच गया।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी का शेयर नौ अगस्त को सूचीबद्ध हुआ था। यह अपने निर्गम मूल्य 76 रुपये के मुकाबले अबतक 92.14 प्रतिशत चढ़ चुका है।
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर सोमवार को बीएसई में 10 प्रतिशत चढ़कर 146.03 रुपये पर रहा। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 9.99 प्रतिशत चढ़कर 146.38 रुपये पर पहुंच गया।
ओला ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. का शेयर शुक्रवार को 20 प्रतिशत चढ़ गया था और यह ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गया था।
कंपनी ने 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन आय बढ़ने की भी सूचना दी है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,572.65 अंक पर बंद हुआ।