हमें सत्ता मिलने पर लाडकी बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ जाएगी : शिंदे

CM-Eknath-Shinde-Sunil-Raut

सतारा, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि यदि ‘‘प्यारी बहनें हमें (फिर से) सत्ता में लाएंगी तो लाडकी बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ जाएगी।’’

इस योजना के तहत, ढाई लाख रुपये से कम की सालाना पारिवारिक आय वाली महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता के रूप में 1,500 रुपये दिये जा रहे हैं।

शिंदे ने सतारा में योजना की शुरुआत किये जाने के अवसर पर कहा, ‘‘मेरी सरकार 1,500 रुपये पर नहीं रुकेगी। अगर आप हमें (फिर से) सत्ता में लाएंगी तो पैसा बढ़ जाएगा।’’ उनका बयान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए एक स्पष्ट आह्वान है। चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

शिंदे ने कहा कि अब तक एक करोड़ पात्र महिलाओं को 3,000 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं और इस वर्ष के लिए 35,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लाडकी बहिन योजना’ और तीन मुफ्त सिलेंडर देने की पहल महिलाओं को ‘‘आत्मनिर्भर’’ बनाने का प्रयास है, न कि चुनावी हथकंडा।

उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हालांकि, दुष्ट सौतेले भाई इन योजनाओं को बदनाम कर रहे हैं।’’

शिंदे ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं, वे 1,500 रुपये के महत्व और मूल्य को नहीं समझेंगे।