नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक के सत्यनारायण राजू ने कहा है कि कासा (चालू खाता, बचत खाता) में सुधार यानी कम लागत वाली जमा राशि जुटाने पर बैंक का ध्यान है है और इस दिशा में किये गये प्रयासों के परिणाम मिल रहे हैं।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ”चालू खाता बचत खाता कुल जमा का 31 प्रतिशत है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।”
राजू ने कहा कि चालू खाते के क्षेत्र में तीव्र वृद्धि की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसे लंबे समय तक बनाये रखना एक चुनौती है। इसका कारण कंपनियां इन्हें तुरंत सावधि जमा में स्थानांतरित कर देती हैं।’’
उन्होंने बचत के बारे में कहा, “हमारी पहल ने परिणाम देना शुरू कर दिया है। आप जमा का संचय और सृजन देख सकते हैं। सालाना आधार पर देखें, तो जून में 12,000 करोड़ रुपये का सुधार हुआ है।’’
राजू ने कहा कि बैंक का ध्यान नये और नवोन्मेषी उत्पादों के जरिये व्यक्तिगत जमा बढ़ाने पर है।
कारोबार वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 प्रतिशत का लक्ष्य दिया है। इसके मुकाबले जून में समाप्त पहली तिमाही में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कर्ज वृद्धि 10 प्रतिशत रही है।
राजू ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगली तीन तिमाहियों में वृद्धि दर 11 से 12 प्रतिशत रहेगी।’’
बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) लगभग 3.5 प्रतिशत होगा जबकि शुद्ध एनपीए कुल कर्ज का 1.10 प्रतिशत होगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ जून में समाप्त पहली तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,535 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29,823 करोड़ रुपये थी।