करुणानिधि भारतीय राजनीति और समाज की दिग्गज हस्ती हैं: प्रधानमंत्री मोदी

modi2

चेन्नई, 18 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत एम. करुणानिधि को भारतीय राजनीति, साहित्य व समाज की एक ‘‘दिग्गज हस्ती’’ बताया है।

मोदी ने करुणानिधि के बेटे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को भेजे संदेश में कहा कि तमिल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिवंगत नेता के प्रयासों को लोग आज भी याद करते हैं।

स्टालिन ने करुणानिधि के 100वें जयंती वर्ष के अवसर पर स्मृति सिक्का जारी होने पर मोदी का संदेश रविवार को ‘एक्स’ पर साझा किया।

मुख्यमंत्री ने मोदी का आभार व्यक्त किया।

स्टालिन ने कहा, “मैं मुथामिज अरिग्नार कलैग्नार (करुणानिधि) के 100वें जयंती वर्ष के अवसर पर स्मृति सिक्का विमोचन समारोह की शानदार सफलता में सहयोग देने और शुभकामनाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री थिरु नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि करुणानिधि “भारतीय राजनीति, साहित्य और समाज की एक दिग्गज हस्ती थे। वह तमिलनाडु के विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रगति के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। एक राजनेता के रूप में, एक मुख्यमंत्री के रूप में थिरु कलैगनार करुणानिधि जी ने हमारे देश के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें कई दशक तक लोगों ने अपना नेता चुना, जो समाज, नीति और राजनीति के बारे में उनकी गहरी समझ को दर्शाता है।”