मोदी ने पैतोंगतार्न शिनावात्रा को थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने पर रविवार को पैतोंगतार्न शिनावात्रा को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं।

थाईलैंड के पूर्व राष्ट्रपति थाकसिन शिनावात्रा की बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा रविवार को शाही समर्थन पत्र मिलने के बाद थाईलैंड की प्रधानमंत्री बन गईं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “थाईलैंड की प्रधानमंत्री चुने जाने पर पैतोंगतार्न शिनावात्रा को बधाई। एक बहुत ही सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”

उन्होंने लिखा, “सभ्यता, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क की मजबूत नींव पर आधारित भारत और थाईलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”

पैतोंगतार्न अपने पिता थाकसिन शिनावात्रा और चाची यिंगलक शिनावात्रा के बाद इस पद पर काबिज होने वाली शिनावात्रा परिवार की तीसरी सदस्य हैं।