साल 2025: जिन्‍होंने टीवी इंडस्ट्री में धमाकेदार कमबैक किया

0
sdewas

साल 2025, स्मृति ईरानी से लेकर शरद केलकर तक अपनी धांसू एक्टिंग से छोटे पर्दे पर छा जाने वाले अनेक एक्‍टर्स के धमाकेदार कमबैक करने के लिए याद किया जाएगा।  

शरद केलकर

अपनी शानदार स्‍क्रीन प्रजेंस और एक्टिंग के साथ अपनी दमदार रौबीली आवाज के लिए मशहूर एक्‍टर शरद केलकर ने टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ के जरिए 8 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है।

स्मृति ईरानी

जब स्मृति ईरानी ने पॉलिटिक्‍स से निराश होकर 22 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से छोटे पर्दे का रूख किया तो इस इंडस्‍ट्री ने उन्हें  हाथों हाथ लिया। इस तरह स्मृति इस सीरियल में एक बार फिर  तुलसी की भूमिका में नजर आ रही हैं।   

अमर उपाध्याय  

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से अमर उपाध्याय ने एक लंबे वक्त बाद वापसी की। दर्शक फिर से अमर को मिहिर की भूमिका में देख बहुत खुश हुए।

पार्थ समथान  

एक लंबे वक्त बाद पार्थ समथान इस साल ‘सीआईडी 2’ और धारावाहिक ‘सहर होने को है’ में नजर आए।

गौरव चोपड़ा

5 साल बाद एक्‍टर गौरव चोपड़ा ने ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के जरिए टीवी पर से वापसी की। इस शो में उन्होंने प्रोफेसर राजवीर शास्त्री का शानदार किरदार निभाया।

जूही परमार

रिएलिटी शो ‘कहानी हर घर की’ से जूही परमार ने लंबे वक्त बाद वापसी की। उनके फैंस एक बार फिर उन्‍हैं छोटे पर्दे पर देख काफी खुश नजर आए।

रिद्धिमा पंडित

एक्‍ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने बरसों बाद ‘ये लव है मुश्किल’ से टीवी पर वापसी की। इस शो में वे  शब्बीर अहलूवालिया के साथ नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *