बरेली (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड की जीवंत लोक संस्कृति की झलक दिखाने वाले ‘उत्तरायणी मेले’ की शुरुआत मंगलवार को बरेली क्लब ग्राउंड में हुई।
हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम ऐन वक्त पर निरस्त होने की वजह से इसका औपचारिक उद्घाटन निर्धारित समय पर नहीं हो सका।
उत्तरायणी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यह मेला उत्तराखंड के लोक नृत्य, संगीत, पारंपरिक परिधान और स्थानीय भोजन को प्रदर्शित करता है।
मेले के सांस्कृतिक समन्वयक पूरन दानू ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित छह सांस्कृतिक दल मेले के दौरान प्रस्तुति देंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित पंत ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का प्रस्तावित दौरा ऐन वक्त पर रद्द हो गया और इस वजह से मेले का औपचारिक उद्घाटन तय समय पर नहीं हो सका।
हालांकि उन्होंने कहा कि मेला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, 13 से 15 जनवरी तक जारी रहेगा।
उद्घाटन से पहले, बरेली के महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कोतवाली से एक जुलूस को हरी झंडी दिखाई जिसमें पारंपरिक उत्तराखंडी परिधान पहने कलाकार शामिल हुए। यह जुलूस मेले के स्थान पर पहुंचने से पहले शहर के मुख्य रास्तों से गुजरा। इस दौरान लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने लोगों को आकर्षित किया।
पंत ने कहा कि मेले में जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा।