एक्सेल एंटरटेनमेंट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया

0
unnamed

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने फिल्म एवं डिजिटल कंटेंट स्टूडियो एक्सेल एंटरटेनमेंट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की सोमवार को घोषणा की।

इससे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा स्थापित इस कंपनी का मूल्यांकन 2,400 करोड़ रुपये आंका गया है।

संगीत-मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप (यूएमजी) की इकाई यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया (यूएमआई) ने कहा कि उसने प्रस्तावित लेनदेन के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यूएमआई ने बयान में कहा, ‘‘ समझौते के तहत एक्सेल का मूल्य 2,400 करोड़ रुपये (25.7 करोड़ यूरो) आंका गया है जिसके तहत यूएमआई एक्सेल में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक महत्वपूर्ण अल्पांश शेयरधारक बन जाएगी।’’

इस समझौते से यूएमआई और एक्सेल के बीच एक नई रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी जाएगी। इससे एक्सेल की वृद्धि में तेजी आएगी और महत्वपूर्ण भारतीय बाजार में यूएमआई की स्थिति और मजबूत होगी।

इस समझौते के तहत, यूनिवर्सल म्यूजिक भारत तथा दक्षिण एशिया के चेयरमैन एवं सीईओ तथा अफ्रीका, पश्चिम एशिया तथा एशिया के रणनीति विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज सान्याल एक्सेल एंटरटेनमेंट के निदेशक मंडल में शामिल होंगे।

सान्याल ने कहा, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत संगीत एवं उससे जुड़े मनोरंजन व्यवसाय के लिए एक बेहद रोमांचक अवसर प्रस्तुत करता है और भविष्य में काम करने के लिए एक्सेल एकदम सही भागीदार है।’’

बयान में कहा गया कि एक्सेल के संस्थापक रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर रचनात्मक दिशा एवं विषयवस्तु संबंधी निर्णयों में अपना योगदान देना जारी रखेंगे।

समझौते के अनुसार, एक्सेल के स्वामित्व या नियंत्रण वाली परियोजनाओं के लिए भविष्य में बनाए जाने वाले सभी मूल गीत के वैश्विक वितरण अधिकार यूएमजी को प्राप्त होंगे।

इस समझौते के तहत एक्सेल नाम से अलग से संगीत ब्रांड की शुरुआत भी की जाएगी जिसका वैश्विक वितरण यूएमजी द्वारा किया जाएगा।

यूएमजी के अफ्रीका, पश्चिम एशिया एवं एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एडम ग्रेनाइट ने कहा, ‘‘ आज की घोषणा भारत में यूएमजी की स्थिति को और मजबूत करती है जो वैश्विक स्तर पर समूह के लिए एक गतिशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण संगीत बाजार है।’’

एक्सेल एंटरटेनमेंट के संस्थापक रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा कि भारत का मनोरंजन क्षेत्र लगातार मजबूत होता जा रहा है और सार्थक वैश्विक सहयोग बनाने का यह बिल्कुल सही समय है।

उन्होंने कहा कि यूएमजी के साथ साझेदारी ‘‘वास्तव में रचनात्मक एवं परिवर्तनकारी गठबंधन होगा, एक ऐसा गठबंधन जो संगीत, फिल्म तथा उभरते प्रारूपों में कलाकारों एवं प्रदर्शनों के लिए नए अवसर खोलेगा।’’

एक्सेल एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल रामचंदानी ने कहा, ‘‘नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिए एक साझा दृष्टिकोण के साथ, हमारा लक्ष्य एक्सेल को एक रचनात्मक वैश्विक स्टूडियो में बदलना है। एक ऐसा स्टूडियो जो विभिन्न मंचों और भौगोलिक क्षेत्रों के दर्शकों के लिए लीक से हटकर मौलिक सामग्री पेश करता है।’’

एक्सेल की स्थापना 1999 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने की थी। इन्होंने मिलकर मनोरंजन उद्योग में 60 पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं। स्टूडियो ने 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल चाहता है’ से लेकर अब तक 40 से अधिक फिल्में और मौलिक पटकथा रिलीज की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *