मेरे प्रति सार्वजनिक रूप से प्रेम के प्रदर्शन को अक्सर ‘पूर्वनियोजित’ करार दिया जाता है: मोदी

0
xcddwsdxdsw

तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके कार्यक्रम में एक बच्चे द्वारा हाथ से बनाई तस्वीर दिखाने पर टिप्पणी की कि जनता की ओर से प्रेम की ऐसी अभिव्यक्तियों को अक्सर उनके आलोचकों की ओर से ‘नाटक’ या ‘पूर्व नियोजित’ करार दिया जाता है।

मोदी ने कहा कि वे देश के विभिन्न स्थानों का जब भी दौरा करते हैं, तब कई बार लोग इसी तरह के तरीकों से उनके प्रति अपना स्नेह या भावनाएं व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा लेकिन बाद में ऐसी रील बनाई जाती हैं जिनमें इस तरह के उदाहरणों को ‘‘पूर्व नियोजित या नाटकीय’’ करार दिया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं इन सभी अपमानों को सह लेता हूं क्योंकि मैं समझता हूं कि आप मुझसे कितना प्यार करते हैं। मैं इन बच्चों की भावनाओं को समझता हूं। इसलिए, रील बनाने वालों के अपमान को मैं स्वीकार कर लूंगा, लेकिन अगर किसी बच्चे ने इस तरह की चीज़ बनाने में प्यार और मेहनत लगाई है, तो मैं उस बच्चे का अपमान नहीं कर सकता। मैं उन्हें निराश नहीं कर सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, चाहे कितनी भी रील बनाई जाएं, लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी और उनका मेरे प्रति भाव और भी मजबूत होगा।’’

मोदी ने अपना चित्र बनाने वाले लड़के से कहा कि वह चित्र के पीछे अपना नाम और पता लिख ​​दे। उन्होंने बच्चे से कहा, ‘‘मैं तुम्हें एक पत्र लिखूंगा।’’

उन्होंने सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवानों से कहा कि वे उस लड़के और एक अन्य बच्चे से चित्र स्वीकार कर लें, जिसने प्रधानमंत्री के लिए कुछ बनाया था।

मोदी ने यह टिप्पणी पुथारिकंदम मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *