शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में

0
1741715434377_RCB-Women-Celebrating-wicket-vs-MI

वडोदरा, 25 जनवरी (भाषा) लगातार पांच मैच में जीत हासिल करने के बाद पिछले मैच में हार झेलने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।

आरसीबी को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इस सत्र की पहली हार का सामना करना पड़ा था। इससे उसका विजय अभियान थम गया जिससे इस बात का पता चलता है कि टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिर में परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

इस हार के बावजूद आरसीबी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। उसने अभी तक प्रत्येक विभाग में निरंतरता दिखाई है और वह पिछली पराजय को भूलकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध होगी।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे जल्द से जल्द वापसी करनी पड़ेगी। मौजूदा चैंपियन टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है, जिससे उसका अभियान रुक गया है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खतरे में पड़ गई हैं।

लीग में शीर्ष पर चल रही टीम के खिलाफ जीत से न केवल उसका अभियान वापस पटरी पर लौटेगा बल्कि इससे उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मुंबई के प्रदर्शन में अभी तक निरंतरता का अभाव रहा है।

यहां मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिनकी स्थिति इस समय बिल्कुल अलग है। एक टीम अपना दबदबा फिर से कायम करना चाहती है, जबकि दूसरी टीम मुकाबले में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

हाल के मैचों में वडोदरा की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है, जिससे समझदारी से शॉट का चयन करना बेहद जरूरी हो गया है। लीग के निर्णायक दौर में पहुंचने के साथ ही सोमवार का मुकाबला अंतिम रैंकिंग पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।

आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने शीर्ष क्रम में रन बनाकर आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है, जबकि नादिन डी क्लर्क टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर रही हैं।

आरसीबी को अपने मध्य क्रम से और अधिक उम्मीदें होंगी, जिसमें ऋचा घोष और राधा यादव को अच्छी शुरुआत को मैच जिताने वाली पारियों में बदलने की जरूरत होगी।

मुंबई इंडियंस ने नैट साइवर-ब्रंट पर काफी हद तक भरोसा जताया है, जो बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां खेली हैं। अमेलिया केर ने भी अहम समय पर विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को मुकाबले में बनाए रखा है।

मुंबई को हालांकि अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा उसके गेंदबाज विशेष रूप से डेथ ओवरों में अभी तक बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। मुंबई को जल्द से जल्द इन कमियों को दूर करना होगा।

टीम इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी हेमलता, सयाली सतघरे।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, सैका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ।

मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *