यदि कहा जाए कि 2025 का ये साल बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के नाम रहा तो कुछ गलत नहीं होगा। इस साल ‘सैयारा’ से लेकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ तक जैसी कई रोमांटिक फिल्में रिलीज हुईं और इनमें से ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। खासकर फिल्म ‘सैयारा’ की आंधी में तो कई बड़ी फिल्में तिनके की तरह उड़ गईं।
‘सैयारा‘ सबसे आगे
‘सैयारा’ 337.69 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साल 2025 की हाईजेस्ट रोमांटिक ग्रॉसर फिल्म बनी। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे यंग एक्टर की डेब्यू वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ 86.80 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साल की दूसरी बड़ी रोमांटिक फिल्म बनी।
एक दीवाने की दीवानियत
विक्रमादित्य भोसले व्दारा डायरेक्ट की गई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानियत’ ने न केवल 85.78 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, बल्कि फैंस को दीवाना बना दिया।
तेरे इश्क में
आनंद एल राय ने डायरेक्ट की गई, कृति सेन और धनुष अभिनीत म्यूजिकल-रोमाटिंक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ऑडियंस को खूब पसंद आई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 79.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह यह साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली रोमांटिक फिल्म बन गई।
भूल चूक माफ
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर 74.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह यह साल 2025 की टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों की फेहरिस्त में पांचवे नंबर पर रही।
इन टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों के अलावा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (57.48 करोड़), ‘मेट्रो इन दिनों (56.3 करोड़), ‘परम सुंदरी’ (54.85 करोड़) ‘धड़क 2’ (24.24 करोड़) और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (12.25 करोड़) क्रमश: 6 से 10 वी पोजीशन पर रहीं।