सत्ता में हिस्सेदारी मांगने संबंधी कांग्रेस की मांग में कुछ भी गलत नहीं है: सचिन पायलट

0
zaswe3wsaz

चेन्नई, 16 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने तमिलनाडु में सत्ता में हिस्सेदारी संबंधी पार्टी की मांग का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा कि हर राजनीतिक दल शासन में भूमिका निभाना चाहता है।

पायलट का चेन्नई हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।

पायलट ने मीडिया से कहा, ‘‘हर राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व चाहता है। मुझे लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिनिधित्व की मांग करने में कोई बुराई नहीं है, ताकि वे तमिलनाडु के लोगों की मदद कर सकें। भविष्य में कुछ भी हो, भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को तमिलनाडु की राजनीति में कभी पैर जमाने का मौका नहीं मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है और जनता का समर्थन हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने अच्छा काम किया है और लोगों ने उनके काम को पसंद किया है।’’

पायलट कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई की उस मांग पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि इस वर्ष मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में यदि द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत होती है तो उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने हाल में कहा था कि ‘‘सत्ता में हिस्सेदारी’’ पर बहस करने का समय आ गया है, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता एस राजेशकुमार ने भी गठबंधन सरकार की वकालत की थी।

द्रमुक नेता एवं मंत्री आई पेरियासामी ने हालांकि गठबंधन सरकार की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन गठबंधन सहयोगियों के साथ सत्ता साझा न करने पर अडिग हैं।

पायलट ने तमिलनाडु कांग्रेस को यहां ‘बहुत मजबूत’ बताते हुए दावा किया कि पार्टी का तमिलनाडु में अच्छा खासा मत प्रतिशत है और उसने हमेशा जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मिलकर काम किया है, सरकार (द्रमुक) ने अच्छा काम किया है।’’

भाजपा और राजग की आलोचना करते हुए पायलट ने कहा कि राजनीतिक माहौल बनाने के बार-बार प्रयास करने के बावजूद वे तमिलनाडु में सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा और राजग चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, वे तमिलनाडु में कभी सफल नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर इन ताकतों (भाजपा और राजग) से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

पायलट ने कहा, ‘‘हम एकजुट रहे हैं और भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी और सभी गठबंधन सहयोगी एक साथ मिलकर भाजपा और राजग को पराजित करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *