एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। साउथ के कंपेरिजन में हिंदी सिने जगत में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा।
पूजा हेगड़े ने साल 2016 में फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ से हिंदी सिने जगत में यह सोचकर डेब्यू किया था कि वह साउथ की तरह हिंदी सिने जगत में भी धूम मचा देंगी लेकिन उनकी यह डेब्यू हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इस तरह साउथ की तरह वे यहां अपना दबदबा कायम करने से चूक गईं।
पूजा पिछले साल शाहिद कपूर के ऑपोजिट फिल्म ‘देवा’ (2025) में नजर आई थीं लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। रजनीकांत स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘कुली’ (2025) में उन्होंने एक डांस नंबर किया लेकिन इसमें भी उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिल सकी।
साल 2025 बेशक पूजा की ख्वाहिशों को पूरा न कर सका हो लेकिन इस नये साल 2026 में पूजा ने एक बार फिर अपने मन में नई ख्वाहिशें पाल ली हैं। उन्हें लगता है कि उनके करियर के लिए जो काम बीता साल नहीं कर सका, वह काम यह नया साल 2026 अवश्य कर देगा।
थलापति विजय के साथ वाली पूजा हेगड़े की फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को रिलीज हुई। यह फिल्म पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि थलापति विजय एलान कर चुके हैं कि यह उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी और इसके बाद वह अपना पूरा फोकस पॉलिटिक्स पर करेंगे।
थलपति विजय की आखिरी फिल्म होने की वजह से इसके प्रति काफी बज देखने को मिल रहा है।
इस फिल्म को पैन इंडिया में रिलीज किया गया है और मेकर्स ने इसका हिंदी नाम ‘जन नेता’ रखा है। फिल्म में पूजा हेगड़े थलापति विजय के अपोजिट अहम रोल निभाया है। पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में बॉबी देओल एक बार फिर विलेन के किरदार में हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के नतीजों के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा।
‘जन नायकन’ के बाद साल 2026 में पूजा हेगड़े की तीन और फिल्मों के रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। इनमें से एक डेविड धवन के निर्देशन पर बनने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
पूजा और वरूण धवन के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में मनीष पॉल, मौनी रॉय, जिमी शेरगिल, चंकी पांडे, राकेश बेदी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे।
फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’, 5 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अभी से काफी उत्साह देखा जा रहा है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और सक्सेसफुल हॉरर–कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘कंचना’ के मच अवेटेड सीक्वल ‘कंचना 4’ में पूजा हेगड़े, राघव लॉरेंस और नोरा फतेही के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि साल के आखिरी महीनों में यह रिलीज हो सकती है। इस सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पूजा हेगड़े और दुल्कर सलमान के एक फिल्म में साथ काम करने की खबरें सामने आ रही हैं। इन खबरों के आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन अभी तक फिल्म के प्लॉट, स्टारकास्ट और रिलीज डेट से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि दुलकर सलमान की इस अनटाइटल्ड फिल्म में पूजा हेगड़े उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आएंगी।
