साल 2025: जिन सेलेब्‍स के घर किलकारियां गूंजी

0
sdrt54rewq

साल 2025 बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बहुत खास रहा। इस साल कुछ बॉलीवुड कपल्स ने लोंग टाइम अफेयर के बाद शादियां रचाई तो कुछ बॉलीवुड कपल्स पेरेंट्स भी बने। पेरेंट्स बनने वाले सेलेब्‍स की फेहरिस्‍त में सिद्धार्थ-कियारा से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना और राजकुमार राव-पत्रलेखा समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।   

सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी

बॉलीवुड की टेलेंटेड और बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस कियारा आडवानी ने जब साल 2025 के जुलाई महीने में बेटी को जन्म दिया तब बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बने। इन्‍होंने अपनी बेटी का नाम सरायाह रखा।

अरबाज खान-शूरा

बॉलीवुड की सबसे सैक्‍सी और ग्‍लैमरस आयटम गर्ल मलायका अरोड़ा के पूर्व पति एक्टर अरबाज खान शूरा के साथ दूसरी शादी के बाद इस साल ये दोनों पेरेंट्स बने। शूरा ने साल 2025 के अक्टूबर महीने में बेटी को जन्म दिया। अरबाज और शूरा ने अपनी बेटी का बेहद प्‍यारा नाम सिपारा रखा है। 

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

एक्‍टर सुनील शेट्टी की एक्‍ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी ने के एल राहुल के साथ कुछ साल की डेटिंग के बाद 23 जनवरी 2023 में सात फेरे लिए थे।

इस साल फरवरी में जब अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया तो एक और जहां सुनील नाना बने तो अथिया और के एल राहुल पेरेंट्स बने। इन्‍होंने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है। इन दिनों अथिया अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं।

वत्सल सेठ-इशिता दत्त

टीवी और बॉलीवुड के फेवरेट कपल वत्सल सेठ और इशिता दत्त साल 2025 के जून में दूसरी बार पेरेंट्स बने। इस कपल के पहले एक बेटा है। और अब ये बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने। इसी के साथ इनकी फैमिली कंप्‍लीट हो चुकी है।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

साल 2025 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर भी उस वक्‍त खुशखबरी आई जब कैटरीना ने नवंबर महीने में बेटे को जन्म दिया। इस कपल ने अभी तक बेटे की झलक और नाम रिवील नहीं किए हैं।

राजकुमार राव-पत्रलेखा

बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्‍टर राजकुमार राव और उनकी एक्‍ट्रेस बीवी पत्रलेखा भी इस साल पेरेंट्स बने। पत्रलेखा ने नवंबर 2025 में बेटी को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *