स्विगी ने 50 से अधिक शहरों में ‘ईट-राइट’ की शुरुआत की, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों पर नजर

0
1510829230_UYD5fc_swiggy_final

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) स्विगी ने सोमवार को ‘ईट-राइट’ नाम से एक नई श्रेणी शुरू करने की घोषणा की है, जो 50 से अधिक शहरों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपयोगकर्ताओं को लक्षित करती है। इस पहल के तहत एक ही स्थान पर उच्च प्रोटीन, कम कैलोरी और बिना अतिरिक्त चीनी वाले भोजन जैसे सेहतमंद विकल्प दिए जाएंगे।

खाद्य वितरण मंच ने अपने ऑर्डर के आधार पर कुछ रोचक तथ्य भी साझा किए हैं। इसके अनुसार भारत के टियर-2 शहरों में महानगरों की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक भोजन के ऑर्डर में सालाना आधार पर दोगुनी वृद्धि देखी गई है। इस दौड़ में चंडीगढ़, गुवाहाटी, लुधियाना और भुवनेश्वर सबसे आगे रहे हैं।

‘ईट-राइट’ के जरिये दो लाख से अधिक रेस्तरां के 18 लाख से अधिक व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्विगी के उपाध्यक्ष (खाद्य रणनीति, ग्राहक अनुभव और नई पहल) दीपक मालू ने कहा, ”ईट-राइट के साथ हम ऐसे भोजन के विकल्प दे रहे हैं जो उपयोगकर्ताओं के नियमित ऑर्डर में आसानी से फिट हो जाते हैं। स्पष्ट वर्गीकरण की वजह से यह चुनाव करने की दुविधा को दूर करता है और भोजन में स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को जोड़ता है।”

स्विगी ने बयान में कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भोजन पर बढ़ते उपभोक्ता ध्यान को देखते हुए उसके साझेदार ब्रांड भी नए उत्पाद तैयार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *