हरियाणा में ‘नशे का जंजाल’ फैल चुका: सुरजेवाला

0
randeep_surjewala-sixteen_nine

चंडीगढ़, छह जनवरी (भाषा) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में ‘‘नशे का जंजाल’’ फैल चुका है जिससे युवा पीढ़ी को गंभीर खतरा है। इसके लिए उन्होने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दावा किया, ‘‘हरियाणा में घर घर फैल चुका ‘नशे का जंजाल’ गांव, शहर और सोसायटी.. हर तरफ जानलेवा महामारी साबित हो रहा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हालात इतने भयावह हैं कि गांव के बुजुर्ग बच्चों में अपना भविष्य देखने के बजाय खेतों की मेढ़ों और चौपालों पर बैठकर नशाखोरी से मरने वाले युवाओं की सूची बनाने को मजबूर हैं।’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘डायरी में दर्ज ‘मृत युवाओं’ के नाम किसी आंकड़े का हिस्सा नहीं, बल्कि टूटे घरों, बुझती आंखों और उजड़ते सपनों की गवाही हैं। फाइलों और कागजों में ‘नशा मुक्त’ गांव, नशे की महामारी से हलकान हैं और सरकारी नशा मुक्ति अभियान केवल झूठे प्रचार के निपटान हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रदेश में ड्रग माफियाओं ने ‘सूखा नशा’ से लेकर ‘मेडिकल नशा’ तक, हर जिले और गांव तक, खुलेआम नशे की ‘डिमांड एंड सप्लाई’ चेन बना रखी है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पूरे हरियाणा को खोखला करता ‘नशे का नासूर’ बच्चों को उनके परिवारों से छीन कर निगलता जा रहा है, हर घर मातम और बेबसी है, मगर असल में ‘सत्ता की मदहोशी’ में डूबी नायब सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की ‘अपराधी’ है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *