श्याम स्टील ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

0
cdwsdsw

कोलकाता, सात जनवरी (भाषा) टीएमटी सरिया बनाने वाली श्याम स्टील ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की।

इस साझेदारी के तहत कौर कंपनी के डिजिटल घर निर्माण सहायता मंच से जुड़ेंगी, जो घर मालिकों को योजना बनाने, सामग्री चुनने, निर्माण कराने और अंतिम कब्जा लेने तक हर कदम पर मदद करता है।

श्याम स्टील के निदेशक ललित बेरीवाला ने कहा, “यह साझेदारी अनुशासन, संकल्प और विश्वसनीयता जैसे मूल्यों में साझा विश्वास को दर्शाती है, जो कंपनी और हरमनप्रीत कौर दोनों को परिभाषित करते हैं।”

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कौर ने कहा कि ब्रांड का सटीक और जिम्मेदार विकल्पों के जरिए एक मजबूत भारत बनाने का दृष्टिकोण उनके खिलाड़ी और टीम की कप्तान के रूप में अनुभव से मेल खाता है।

घर निर्माण, सुरक्षा और दीर्घकालिक निवेश से जुड़े फैसलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए कंपनी ने कहा कि कौर का नेतृत्व और लचीलापन जिम्मेदारी के साथ ताकत के उसके मूल मूल्यों को दर्शाता है।

कंपनी की निदेशक मेघा बरीवाला गुप्ता ने कहा कि अब महिलाएं घर बनाने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में मुख्य निर्णयकर्ता बन गई हैं और यह साझेदारी ब्रांड की अधिक समावेशी दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *