श्रीनगर, 22 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा गणतंत्र समारोहों में खलल डालने के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पुलिस ने गश्त और वाहनों की जांच तेज कर दी है।
कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य आधिकारिक समारोह बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसकी वजह से स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है और कई स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के प्रभावी और निर्बाध क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, ‘‘आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और घटना-मुक्त तरीके से आयोजित करने के लिए पुलिस ने पूरी घाटी में सुरक्षा और तलाशी अभियान बढ़ा दिए हैं।’’
उन्होंने बताया कि पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घाटी और विशेष रूप से श्रीनगर शहर के अहम स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘ वाहनों और व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है, विशेष नाके लगाए गए हैं और जांच के लिए उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। अत्यधिक सतर्कता बनाए रखने तथा सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए रात में गश्त और औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं।’’
अधिकारियों ने कहा, ‘‘आम जनता से अपील है कि वे जांच की प्रक्रिया के दौरान पुलिस के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को दें।’’