‘धुरंधर’ से सुर्खियों में आई सारा अर्जुन

dfrefdwsa

आदित्‍य धर व्‍दारा निर्देशित मल्‍टीस्‍टारर एक्‍शन फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद से ही फिल्‍म को लेकर जबर्दस्‍त क्रेज देखा जा रहा है।  रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे शानदार एक्‍टर्स के बीच फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही हैं।  

महज 20 साल की सारा अर्जुन, लगभग दोगुनी उम्र वाले रणवीर सिंह के साथ  फिल्म ‘धुरंधर’ में इश्क फरमाते  हुई नजर आ रही हैं।  इस वजह से इन दिनों वह खासी सुर्खियों में हैं।    

 18 जून, 2005 को में मुंबई में पैदा हुई एक्‍ट्रेस सारा अर्जुन जाने माने साउथ एक्‍टर राज अर्जुन की बेटी हैं। सारा ने मात्र एक साल की उम्र में  एक ऐड के लिए कैमरा फेस किया था। पांच साल की होने तक सारा मैकडॉनल्‍स’ से लेकर ‘मैगी’ जैसे बड़े ब्रांड के 100 से ज़्यादा टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं।  

सारा ने 6 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ (2011) से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट बड़े पर्दे पर कदम रखा। इस डेब्‍यू के साथ ही  वो स्टार भी बन गई। उसी साल वह हिंदी फिल्‍म ‘404’ में भी नजर आईं। सारा अर्जुन ने बाकायदा कत्‍थक और हिप-हॉप डांस सीखा है।     

उसके बाद सारा अर्जुन इमराश हाशमी की फिल्‍म ‘एक थी डायन’, सलमान खान की फिल्‍म ‘जय हो’, ऐश्‍वर्या राय की फिल्म ‘जज्‍बा’  ‘द सॉन्‍ग ऑफ स्‍कॉर्पियन्‍स’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘अजीब दास्‍तान्‍स’ जैसी फिल्‍मों के छोटे छोटे किरदारों में नजर आईं। सारा ने हिंदी के अलावा अनेक मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। 

 सारा अर्जुन को पहली बार उस वक्‍त पहचाना गया, जब वह    मणिरत्नम की दो पार्ट में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्‍वन’ (2022) में ऐश्वर्या राय की यंग एज किरदार  नंदिनी मे नजर आईं।