सैमसंग अपने सभी उत्पादों, सेवाओं को एआई से करेगा लैस: सह-सीईओ

0
Samsung-IPO

 

लास वेगास (अमेरिका), पांच जनवरी (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सैमसंग अपने प्रत्येक उत्पाद एवं श्रेणी में कृत्रिम मेधा (एआई) को शामिल करेगी।

कंपनी मोबाइल फोन, घरेलू उपकरण और डिस्प्ले सहित कई श्रेणियों में प्रति वर्ष लगभग 50 करोड़ उपकरण का निर्यात करती है।

सैमसंग के सह-सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) टीएम रोह ने लास वेगास में सैमसंग के ‘फर्स्ट लुक’ कार्यक्रम में कहा कि कंपनी ‘‘ निर्बाध एकीकृत एआई अनुभव’’ प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक सहज एकीकृत एआई अनुभव प्रदान करने के लिए हर श्रेणी, हर उत्पाद और हर सेवा में एआई को समाहित करेंगे और हर जगह अधिक से अधिक लोगों तक नवाचार की शक्ति पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।’’

रोह ने कहा कि सैमसंग अपने वैश्विक संपर्क परिवेश के साथ और विभिन्न श्रेणियों में एआई को एकीकृत करके, रोजमर्रा के अधिक सार्थक एआई अनुभव प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

रोह को पिछले साल नवंबर में ‘डिवाइस एक्सपीरियंस’ (डीएक्स) खंड का प्रमुख नामित किया गया था और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का सह-सीईओ बनाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उपकरण पर आधारित एआई गोपनीयता, वैयक्तिकरण, ‘रीयल-टाइम प्रोसेसिंग’ और जटिल ‘प्रोसेसिंग’ के लिए क्लाउड एआई के शक्तिशाली संयोजन को भी सक्षम बना रहे हैं। साथ मिलकर, यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है और निर्बाध ‘मल्टी-डिवाइस इंटेलिजेंस’ के लिए एक मजबूत आधार बनता है।’’

दक्षिण कोरिया की इस अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी ने अपने ‘फर्स्ट लुक’ कार्यक्रम में अगली पीढ़ी के एआई-संचालित उपकरणों और अनुभवों का अनावरण किया। इसने 130 इंच का माइक्रो आरजीबी टीवी पेश किया। साथ ही ओडिसी गेमिंग मॉनिटर लाइनअप का भी अनावरण किया। इसमें पांच नए मॉडल पेश किए गए हैं जो रिज़ॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट और इमर्सिव विज़ुअल परफॉर्मेंस की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं।

सैमसंग ने एआई से लैस रेफ्रिजरेटर का भी पेश किया है, जिसमें गूगल जेमिनी के साथ निर्मित एआई विजन का ‘अपग्रेड’ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *