सबा आजाद ने ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई दी

0
sdfdwqsc

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री सबा आजाद ने बॉलीवुड अभिनेता और अपने साथी ऋतिक रोशन के 52वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी तथा सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया।

सबा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा, “दुनिया में मुझे सबसे ज्यादा खुशी तुम्हें खुश देखकर मिलती है।”

उन्होंने लिखा, “साल के सबसे खास दिन पर मैं तुम्हारे लिए खुशी, सुकून भरे दिन, रचनात्मक काम, तुम्हारी प्रतिभा के अनुरूप कार्य, सोचने पर मजबूर करने वाली किताबें, दोस्तों और परिवार के साथ समय और अंतहीन शांति की कामना करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं।”

सबा और ऋतिक ने वर्ष 2022 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इससे पहले ऋतिक की शादी इंटीरियर डिजाइनर और उद्यमी सुजैन खान से हुई थी। दोनों ने वर्ष 2000 में विवाह किया था और 2014 में उनका तलाक हो गया था।

ऋतिक रोशन की हालिया फिल्म ‘वॉर 2’ अगस्त 2025 में रिलीज हुई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। यह वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का दूसरा संस्करण था, जिसमें ऋतिक ने कबीर का किरदार निभाया था।

वहीं, सबा आज़ाद हाल ही में ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज़’ में नजर आई थीं।

यह फिल्म कश्मीरी गायिका राज बेगम के जीवन से प्रेरित है और अगस्त में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *