राजस्थान: पूर्व मंत्री मालवीया ने एसीबी की छापेमारी पर सवाल उठाए

0
xcdfdwsax

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा उनके आवास और कारोबार परिसरों पर की गई छापेमारी के मकसद पर सवाल उठाया है। उन्होंने दावा किया कि ब्यूरो को इस तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

मालवीया ने कहा कि एसीबी की टीमों ने उनके घर और पेट्रोल पंप सहित तीन जगहों पर तलाशी ली।

भाजपा नेता ने बांसवाड़ा में पत्रकारों से कहा, “जब मेरे पेट्रोल पंप की तलाशी ली गई, तो क्या मिला? उन्होंने तो चालान भी नहीं बनाया।” उन्होंने इस अभियान के दौरान प्रक्रियात्मक खामियों का आरोप भी लगाया।

एसीबी ने यह छापेमारी ऐसे समय की है जब मालवीया ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई है। मालवीया राज्य की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए।

मालवीया ने दावा किया कि परिसर में मौजूद कर्मचारियों से कुछ भी बरामद न होने के बावजूद दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए। उन्होंने पूछा, “जब कुछ नहीं मिला, तो ये छापेमारी क्यों की गई?”

सरकार और जांच एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगते हुए उन्होंने कहा, “ये टीमें मेरे घर क्यों भेजी गईं? क्या मुझे गिरफ्तार करने के लिए या मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए?”

पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका सार्वजनिक जीवन ‘साफ सुथरा’ रहा है। मालवीया ने कहा, “चालीस से अधिक साल के राजनीतिक जीवन में, मैंने कभी भी रिश्वत के तौर पर एक रुपया तक नहीं लिया है।”

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मालवीया के परिसरों पर एसीबी की छापेमारी को “लोकतंत्र के लिए शर्मनाक” बताया और आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले की भावना के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “यह उन नेताओं को डराने की कोशिश है जो सरकार की बात नहीं मानते।”

मालवीया आदिवासी बहुल बांसवाड़ा सीट से पूर्व सांसद हैं। वह गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह लगभग दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और अब उन्होंने फिर से कांग्रेस में लौटने का इरादा जताया है।

इससे पहले गत रविवार को कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि मालवीया कांग्रेस में फिर से शामिल होने को तैयार हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी है।

उन्होंने कहा कि मालवीया ने पार्टी में फिर से शामिल होने के लिए पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *