चंडीगढ़, सात जनवरी (भाषा) पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य में भीषण ठंड के मद्देनजर सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह निर्णय बच्चों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
बैंस ने ‘एक्स’ पर पंजाबी में एक पोस्ट करके बताया कि राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी से सामान्य रूप से खुलेंगे।
इससे पहले, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की थीं। बाद में, राज्य में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण इसे सात जनवरी तक बढ़ाया गया था।