पुणे महानगर पालिका चुनाव: अधिकारियों ने त्रुटी वाली ईवीएम मशीनों को तुरंत बदला

0
dewdsasedxq234

पुणे, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे महानगर पालिका में मतदान के शुरुआती चरण में बृहस्पतिवार सुबह ईवीएम में छिटपुट गड़बड़ियां सामने आईं हालांकि निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार तुरंत नई ईवीएम मशीनें लगा दी गईं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार (शप) नेता रोहित पवार ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुणे और पिंपरी चिंचवड महानगर पालिकाओं में मतदान शुरू होने के दौरान ही कुछ ईवीएम मशीनों के बंद होने की घटनाएं सामने आईं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मशीनों में 15 मिनट तक का समय अंतराल दिखा। पुणे महानगर पालिका के 41 वार्ड में 165 सीट हैं।

पवार ने कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर तीसरे उम्मीदवार को वोट डालने के बाद भी बत्ती टिमटिमा रही थी जबकि कुछ मामलों में चारों वोट डालने के बावजूद अनिवार्य बत्ती नहीं जली। ये सभी बातें संदेह पैदा करती हैं। राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए और ईवीएम से संबंधित गड़बड़ी को दूर करना चाहिए ताकि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।’’

महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त और चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश दिवते ने बताया कि मतदान शुरू होने के तुरंत बाद 15 से 20 ईवीएम में खराबी आ गई।

उन्होंने कहा, “हालांकि क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारियों के पास रखी वैकल्पिक मशीनों को तुरंत लगा दिया गया और उन वार्डों में मतदान बिना किसी बाधा के जारी रहा।”

दिवते ने यह भी कहा कि उन्हें रसायनों का उपयोग कर पक्की स्याही को मिटाने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

पुणे महानगर पालिका चुनाव में अपराह्न डेढ़ बजे तक औसतन 23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पुणे और पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका में मतदान के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *