प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को सोमनाथ मंदिर जाएंगे

0
1767597995images_(35)

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर का 11 जनवरी को दौरा करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के अवसर पर सोमनाथ में वर्षभर गतिविधियां आयोजित किए जाने की योजना बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि आठ से 11 जनवरी तक सोमनाथ में अनेक आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियां होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विदेशी आक्रमणकारियों के कई हमलों के बाद पुनर्निर्मित किया गया यह मंदिर भारतीय सभ्यता की अदम्य भावना का प्रतीक है।

सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1,000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लिखे एक ‘ब्लॉग पोस्ट’ में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सभ्यता की अदम्य भावना का सोमनाथ से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता। यह मंदिर बाधाओं और संघर्षों को पार करते हुए गौरव के साथ खड़ा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *