प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में 3000 युवाओं से संवाद करेंगे

0
Zasdefdxz

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को यहां आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ में देश और विदेश से आए 3,000 से अधिक युवाओं के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संवाद के 2026 संस्करण में चयनित प्रतिभागी प्रधानमंत्री के सामने 10 थीम आधारित ट्रैक में अपनी अंतिम प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें वे राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख क्षेत्रों पर युवाओं के दृष्टिकोण और क्रियान्वयन योग्य विचार साझा करेंगे।

स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री संवाद के समापन सत्र में भाग लेंगे जो भारत मंडपम में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के लिए निबंध संग्रह का विमोचन भी करेंगे जिसमें युवाओं द्वारा लिखित चयनित निबंध शामिल हैं जो भारत की विकास प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्रनिर्माण लक्ष्यों पर आधारित हैं।

‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ एक राष्ट्रीय मंच है जो भारतीय युवाओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच व्यवस्थित संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के उस आह्वान के अनुरूप है जिसमें उन्होंने एक लाख युवाओं को बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के अपने विचारों को साकार करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की बात कही थी।’’

यह संवाद नौ जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है और विभिन्न स्तरों पर देश भर से 50 लाख से अधिक युवा इसमें भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित युवा नेताओं को तीन चरणों की कड़ी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है, जिसमें डिजिटल क्विज, निबंध चुनौती और राज्यस्तरीय विज़न प्रस्तुतियां शामिल हैं।

बयान के अनुसार, इस संवाद का दूसरा संस्करण अपने पहले संस्करण की सफलता पर आधारित है। इसमें कई महत्वपूर्ण नए तत्व जोड़े गए हैं जिनमें ‘डिजाइन फॉर भारत’, ‘टेक फॉर विकसित भारत – हैक फॉर ए सोशल कॉज’ की शुरुआत, विस्तारित विषयगत गतिविधियां और पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की भागीदारी शामिल हैं, जो संवाद के दायरे एवं प्रभाव को और मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *