प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी को उचित सम्मान दिया : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

0
sdfdscxz

अगरतला, 23 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उचित सम्मान दिया।

मुख्यमंत्री ने यहां नेताजी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए बोस की भूमिका की सराहना की, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान दिया था।

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के अपार योगदान के बावजूद, पिछली सरकारों ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही दिल्ली के इंडिया गेट पर पहली बार नेताजी की प्रतिमा बनवाई और उनकी जयंती पर ‘पराक्रम दिवस’ मनाने की घोषणा की।”

मुख्यमंत्री ने युवाओं से नेताजी द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि बोस की राष्ट्रवादी विचारधारा आज भी लोगों के लिए प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा, “हम सभी महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बीच वैचारिक मतभेदों से अवगत हैं। मतभेदों के कारण नेताजी ने कांग्रेस छोड़कर एक नई राजनीतिक पार्टी ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ का गठन किया था। वे हमेशा अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता चाहते थे।”

साहा ने कहा कि नेताजी शुरू से ही जिस ‘पूर्ण स्वराज’ (पूर्ण स्वतंत्रता) की वकालत करते आ रहे थे, अंततः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लाहौर अधिवेशन में उसका समर्थन किया।

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी द्वारा प्रदर्शित विचारधारा और आदर्शवाद देश के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। ये आज भी हमारे देश में प्रासंगिक हैं।”

यह रैली महान स्वतंत्रता सेनानी बोस की 129वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी सहायता प्राप्त नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन द्वारा आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *