फोनपे आईपीओ: 10000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेंगे वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल, माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल फाइनेंस

0
new-project-2023-10-18t1939149981697638161_1769053248

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे के शेयरधारक वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल फाइनेंस कंपनी के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में करीब 10,115 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी के अद्यतन आईपीओ दस्तावेजों से यह जानकारी मिली।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसलिए आईपीओ के माध्यम से कंपनी कोई अतिरिक्त पूंजी नहीं जुटाएगी।

फोनपे की प्रवर्तक डब्ल्यूएम डिजिटल कॉमर्स होल्डिंग्स पीटीई कंपनी में अपनी करीब 0.12 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 45,942,496 शेयर बेचेगी।

सिंगापुर स्थित डब्ल्यूएम डिजिटल कॉमर्स होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड वॉलमार्ट के नियंत्रण वाली फोनपे की प्रवर्तक इकाई है।

इसके अलावा, टाइगर ग्लोबल पीआईपी 9-1 द्वारा 10,39,160 शेयर जबकि माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल फाइनेंस अनलिमिटेड कंपनी द्वारा 36,78,790 शेयर बिक्री पेशकश के जरिये बेचे जाएंगे।

इस तरह, बिक्री पेशकश के जरिये करीब 10,115.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की बिक्री की जाएगी जिसका आकलन प्रति शेयर के भारित औसत अधिग्रहण मूल्य के आधार पर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *