‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सैन्य शक्ति और प्रधानमंत्री की राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण: अमित शाह

0
amit-shah_medium_0759_153

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की अजेय सैन्य शक्ति का प्रमाण है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सशस्त्र बलों की निर्णायक मारक क्षमता से बल मिला।

गृह मंत्री ने शनिवार को भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेले के दौरान ये टिप्पणियां कीं।

शाह ने ‘वंदे मातरम पवेलियन’ व ‘ऑपरेशन सिंदूर पवेलियन’ का दौरा किया और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी भी देखी।

उन्होंने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित साहित्यिक कृति आनंद मठ में वर्णित वंदे मातरम् गीत ने लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम छेड़ने और ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया।

शाह ने जनता से मेले में आने का आग्रह किया और बच्चों को आनंद मठ की प्रतियां वितरित कीं।

शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, “नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में अपने जैसे पुस्तक प्रेमियों के साथ शामिल हुआ। पुस्तकें ज्ञान प्राप्त करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं और व्यक्ति को उम्र की परवाह किए बिना पढ़ना जारी रखना चाहिए। पढ़ने की आदत तेजी से लुप्त हो रही है और मेरा मानना ​​है कि पुस्तकें, चाहे डिजिटल हों या मुद्रित, ज्ञान प्राप्त करने का सर्वोत्तम तरीका हैं।”

गृह मंत्री ने सात नवंबर, 1875 को साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में पहली बार प्रकाशित राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

सरकार द्वारा जारी एक बयान में शाह के हवाले से कहा गया, “ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, सशस्त्र बलों की निर्णायक मारक क्षमता और सटीक खुफिया जानकारी से संचालित भारत की अजेय सैन्य शक्ति का प्रमाण था। मैंने नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में ‘ऑपरेशन सिंदूर पवेलियन’ का दौरा किया। यह पवेलियन युवा पीढ़ी को देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित करता है।”

गृह मंत्री ने मेले में सरदार पटेल पर विशेष प्रदर्शनी का भी दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *